Low Budget LED Smart Tv: कम दामों में 3 ब्रांडेड स्मार्ट टीवी

By Prince vishwakarma

Published on:

Follow Us
Low Budget LED Smart Tv

Low Budget LED Smart Tv: अगर आप सस्ते दामों में टॉप कंपनी के टीवी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध सोनी, सैमसंग और LG टीवी के बारे में बताने वाले है जिसे आप अगर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो आपको बिना कोई ऑफर लगाए ही किफायती दामों में ये टीवी मिल जाएगी। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा। इन टीवी में आपको डॉल्बी साउंड सपोर्ट भी मिलेगा। आइए डिटेल में जानते है इन तीनों टीवी के बारे में।

सेल्फी और रील बनाने के लिए ₹15000 रुपए से कम के टॉप 5 बेस्ट कैमरा फोन, साथ ही बेहतरीन फीचर्स और शानदार क्वालिटी, देखकर हो जाएंगे खुश

Low Budget LED Smart Tv

LG 81.28 cm (32 inch) Full HD LED Smart WebOS TV (32LQ570BPSA)

LG कंपनी का यह LED स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 15000 रूपये (Low Budget LED Smart Tv) के आसपास का मिल रहा है। अगर हम टीवी के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्पले 60Hz ke रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। LG का यह स्मार्ट टीवी WebOS पर काम करता है। इसका साउंड आउटपुट 10 वॉट का है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, दो HDMI और एक USB पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए है।

Samsung 80 cm (32 inches) Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV UA32T4340AKXXL (Glossy Black)

अमेजॉन इंडिया पर सैमसंग का यह LED स्मार्ट टीवी भी 15000 रुपए (Low Budget LED Smart Tv) के आसपास मिल रहा है। सैमसंग कंपनी ने इस टीवी में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ HD रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्पले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड क्वालिटी के लिए टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया हैं। टीवी को आप पर्सनल कंप्यूटर के तौर पर भी उपयोग कर सकते है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट्स और एक USB पोर्ट मिलेगा। टीवी में कंपनी स्क्रीन मिररिंग फीचर भी दे रही है।

Sony BRAVIA 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Google TV KD-32W825 (Black)

सोनी कंपनी का यह शानदार स्मार्ट टीवी अमेजॉन इंडिया पर 24000 रुपए के आसपास मिल रहा है। इस टीवी में आपको HD रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्पले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें ओपन बैफल 2 चैनल स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। डॉल्बी आउटपुट सपोर्ट टीवी की आवाज को और जबरदस्त बना देता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट 2024

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading