Khan Sir: अपने पढ़ाने के चुलबुले अंदाज और अनोखे ढंग से प्रसिद्ध हुए खान सर का असली नाम क्या है। आज हम इस आर्टिकल में आपको खान सर के बारे जानकारी देने वाले है। इतना नाम और पैसा कमाने के बाद भी उनका व्यक्तित्व सरल और सादगी भरा है जिसके कारण उन्हें हर कोई पसंद करता है आज Khan sir को देश में हर कोई जानता है। एक समय था जब इनके पास पेंसिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे और आज वे करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक है।आइए जानते खान सर के बारे में।
Khan sir biography
Khan sir का असली नाम फैजल खान है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में साल 1992 में मुस्लिम परिवार में हुआ था। ये बात तो सभी लोग जानते है की खान सर पटना जिले में अपना कोचिंग सेंटर चलाते है जहां ये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते है जिसका नाम Khan GS Research Centre है। खान सर ने इनलाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। खान सर ने एक इंटरव्यू में बताया की बचपन में उनके पास पेंसिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे।
खान सर बचपन में पढ़ाई के मामले में न ज्यादा तेज थे और न ही ज्यादा कमजोर। खान सर ने कई सरकारी नौकरियों का एग्जाम दिया लेकिन किसी में भी वे पास नही कर पाए। एनडीए और इंजीनियरिंग की परीक्षा में भी वे फेल हो गए। फिर इनके दोस्त ने इन्हे कोचिंग पढ़ाने की सलाह दी। खान सर को यह आइडिया पसंद आया और वो एक स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ाया और वह लड़का परीक्षा में टॉप कर गया जिसके बाद छात्रों की संख्या बढ़ने लगी और वो यूपी छोड़कर पटना में अपना कोचिंग सेंटर खोल लिया।
Khan sir income and net worth
खान सर आज यूट्यूब की मदद से महीने के 15 से 20 लाख रुपए कमाते है और इनका कोचिंग से भी अलग कमाई होती है। इनका नेट वर्थ आज के समय में 4 से 5 करोड़ रुपए है।