Jaipur Fire Accident: कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा, आग से लिपटा शख्स सड़क पर दौड़ रहा था- Tanker Blast

By Prince vishwakarma

Published on:

Follow Us
Jaipur Fire Accident news

Jaipur Fire Accident: जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 14 हो चुकी है। छात्रों को लेने जा रहे एक स्कूल वैन के ड्राइवर ने दिल दहला देने वाली बात बताई। ड्राइवर ने कहा,” जब मैं घटनास्थल के करीब पहुंचा, तो मैने देखा कि लोग भाग रहे है। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। मैने एक व्यक्ति को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा। यह एक भयावह दृश्य था।”

Jaipur Fire Accident News

जयपुर में कैसे हुआ था हादसा

भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने LPG टैंकर को टक्कर मार दी थी। जिससे टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई जिसने 35 से अधिक गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की खबर हादसे वाले दिन ही आई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हाईवे की 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई। उन्होंने कहा,” जब हम सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर जागे तो हमने एक धमाका सुना। जो लोग बस से बाहर कूदने में सफल रहे वे बच गए, जो नहीं कूद सके, वे वहीं जल गए।

जयपुर हादसे के मृतकों को दिया जाएगा मुआवजा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि घायलों में से करीब आधे लोगों की हालत बहुत गंभीर है। हादसे में झुलसे ज्यादातर लोग सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए जबकि घायलों को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

दिग्गज रेसलर Rey Mysterio ने दुनिया को कहा अलविदा, जॉन सीना और द ग्रेट खली भी नहीं कर पाए थे मुकाबला

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading