Site icon

Infinix Smart 10 Plus 2025 – Price , Specifications , Features , Battery Life , Review  

Infinix Smart 10 Plus

Infinix Smart 10 Plus 2025 : एक ही बजट स्मार्ट फोन है इसकी कीमत लगभग 8 हजार है जिसमे 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले , MediaTek Helio प्रोसेसर , 4GB RAM डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी भी मिलती है l 18 वाट फास्ट चार्जिंग और फेस अनलॉक फीचर इसे खास बनाता है l इस पोस्ट मे Infinix Smart 10 Plus 2025 – Price , Specifications , Features , Battery Life , Review  की फूल जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे –  

Infinix Smart 10 Plus Price 

इस फोन की कीमत भारत मे अनुमानित कीमत 8 हजार से 8,499 रुपये तक रखी गई है जिसमे इस फोन को खरीदने के लिए अनलाइन सेल मे डिस्काउंट भी उपलब्ध है इस फोन की बजट स्मार्टफोन कैटेगरी मे भी लॉन्च किया गया है साथ ही इस फोन को EMI और एक्सचेंज ऑफर पर से मिल सकता है l

Infinix Smart 10 Plus Specifications 

स्मार्ट 10 प्लस मे आपको 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाएगा इस फोन को फास्ट व गेमिंग के लिए MediaTek Helio प्रोसेसर और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का सपोर्ट किया गया है साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है इस फोन को ऑपरेट करने के लिए एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS UI का फूल सपोर्ट है l 

Infinix Smart 10 Plus Features 

इंफीनिक्स के डिवाइस मे आपको बहुत ही फीचर्स दिया गया है l जिसमे आपको फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने के लिए मिल जाएगा इस फोन मे नेटवर्क 4G VoLTE सपोर्ट है l और DTS ऑडियो सिस्टम , एक्सटेंडेड रैम तकनीक भी हपनाई गई है साथ ही डार्क मोड और गेम मोड का भी ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा l  

Infinix Smart 10 Plus Battery Life 

इस डिवाइस को लंबे टाइम तक चलने के लिए एक बड़ी साइज़ 5000mAh की बैटरी व फास्ट चार्जिंग 18 वाट का सपोर्ट दिया गया है l अगर फोन चलने की बात करे तो एक बार फोन चार्ज करने पर 1.5 दिन तक बैकअप भी देगा और स्टैन्ड बाय टाइम 25+ दिन है साथ ही पावर सेविंग मोड का ऑप्शन भी दिया गया है l  

Infinix Smart 10 Plus Review 

डिस्प्ले 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले , कलर और ब्राइटनेस भी ठीक – ठाक है लेकिन फूल HD नहीं है l 

MediaTek Helio प्रोसेसर और 4GB RAM बेसिक गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा फोन है लेकिन हैवी गेम्स मे लैग हो सकता है l 

डुअल रियर कैमरा दिन मे बढ़िया फोटो देता है l लेकिन लो – लाइट परफॉर्मेस एवरेज भी करता है l 

500mAh की बड़ी बैटरी 1.5 दिन आसानी से चल जाती है चार्जिंग के लिए 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है l 

8 हजार के आस पास ये फोन फीचर्स और बैटरी लाइफ के हिसाब से सही बजट का ऑप्शन दिया है l  

इसे भी पढे -  Asus Rog Phone 9 FE Price , Specs , gaming Performance , review , Accessories 

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त किया गया है l इसमें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के साथ बदलाव किया जा सकता है l कृपया लेने से पहले एक बार नजदीकी एक्स शोरूम और डीलरशिप से संपर्क जरूर करें l

Exit mobile version