IMDb Top Movies List: IMDb ने 250 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें 1913 से लेकर 2024 तक रिलीज हुई सभी फिल्मों में से टॉप 250 फिल्मों को चुना है। इन फिल्मों में जो पहले नंबर की फिल्म है उसकी IMDb रेटिंग सबसे ज्यादा है। इन फिल्मों की लिस्ट IMDb ने रेटिंग के ऊपर दी है। IMDb की रेटिंग जितनी ज्यादा होती है वो फिल्म उतनी ही अच्छी मानी जाती है। टॉप 250 फिल्मों के इस लिस्ट में टॉप 20 फिल्मों के नाम बताने वाले है कि वे कौन सी फिल्में है?
ऐसे एक्टर्स जिनके फिल्मों ने पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक कमाए, प्रभास है पहले नंबर पर
IMDb Top Movies List में नंबर 1 फिल्म
IMDb Top Movies List में जो पहले नंबर पर फिल्म आती है उसका नाम ’12th Fail’ है। इस फिल्म ने पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था और फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 20 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 69.64 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
तृप्ति डिमरी पर एक महिला का फूटा गुस्सा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी
IMDb Top Movies List
20 फिल्में जिसे IMDb ने अपने अपने टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में सबसे टॉप पर शामिल किया है।
- 12वीं फेल
- गोलमाल
- नायकन
- महाराजा
- अपुर संसार
- अम्बे शिवम
- परियेरम पेरूमल
- 3 इडियट्स
- #होम
- मणिचित्रथाझू
- ब्लैक फ्राइडे
- कुम्बलंगी नाइट्स
- रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
- 777 चार्ली
- किरीदम
- सी/ओ कांचरापलेम
- तारे जमीन पर
- संदेशम
- दंगल
- लापता लेडीज
इस लिस्ट में मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 7 फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। और वहीं अनुराग कश्यप की 6 फिल्में इस लिस्ट में शामिल है। IMDb की इस लिस्ट में साल 1955 में रिलीज हुई सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ का भी नाम है।