How to Set Call Forward on off Number: फोन ऑन रहने पर भी सामने वाले को बताएगा ऑफ, ट्राई करें ट्रिक

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
How to Set Call Forward on off Number

How to Set Call Forward on off Number: क्या आप बार-बार कॉल करने वालों से ऊब गए है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी मीटिंग में हो या कोई ऐसा जरूरी काम आपको हो और आप कॉल अटेंड नहीं कर पाते। ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि फोन ऑफ किए बिना या नंबर ब्लॉक किए आप कॉल करने वाले से छुटकारा पा सकते है। जिससे आप अपना फोन भी इस्तेमाल कर सकते है और सामने वाले को लगेगा कि आपका फोन अभी स्विच ऑफ हैं। चलिए जानते किस ट्रिक या मोबाइल की सेटिंग की मदद से आप फालतू की कॉल्स से छुटकारा पा सकते है।

प्रदूषण से घर को बचाएं, लगाएं ये 5 पौधे, घर देखने में लगेगा बेहतर

How to Set Call Forward on off Number

  • इसके लिए आप सबसे पहले कॉल्स सेक्शन में जाएं, कॉल्स सेक्शन में जाने के बाद सप्लीमेंटरी सर्विस पर क्लिक करें। यह अलग फोन में अलग नाम हो सकता है।
  • यहां पर आपको कॉल वेटिंग का ऑप्शन शो होगा, अगर ये इनेबल है तो इसे डिसेबल कर दें।
  • कॉल वेटिंग ऑप्शन डिसेबल करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन में जाए। फॉरवर्ड व्हेन बिजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर इसमें एक नंबर डालें ध्यान रखें कि वो ही नंबर डालें जो स्विच ऑफ रहता हो।
  • अब नीचे दिए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो आपका फोन स्विच ऑफ आयेगा।

इन फूड्स को करे डाइट में शामिल, कम करेंगे तनाव और चिंता

How to Set Announce Calls

इस फीचर को ऑन करने के लिए ट्रूकॉलर पर जाएं। अगर आपके फोन में ये एप्लिकेशन नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर Truecaller ऐप को डाउनलोड करें। अब थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन में जाएं। कॉल्स पर क्लिक करके नीचे की ओर स्क्रॉल करें, और अनाउंस कॉल के फीचर को इनेबल कर दें। अब जब भी कोई आपको फोन करेगा तो आपका फोन उसका नाम भी बोलेगा। (How to Set Announce Calls)

दिनभर रहना चाहते हैं खुश, तो सुबह-सुबह कर लें बस ये 4 काम

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading