How To Look Good In Photos: कई लोग अक्सर फोटो खिंचाने से भागते है क्योंकि जब भी वे फोटो खिंचवाने जाते है तो फोटो में उनका एवरेज शरीर होने के बाद मोटा दिखने (How To Look Good In Photos) लगता है। ऐसे में आप पोज देते समय इन दो बातों को ध्यान में रखेंगे तो किसी भी फोटो में आपका शरीर मोटा नहीं दिखेगा। जान ले ये बातें।
Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी घटाने में मदद करेंगे ये प्रोटीन से भरपूर फूड्स
How To Look Good In Photos
थोड़ा तिरछे होकर फोटों खिंचवाए
फोटो खिंचवाते समय लोग सीधा खड़े हो जाते है और स्ट्रेट कैमरे में देखते है इससे शरीर मोटा दिख सकता है। परफेक्ट फोटो पाने के लिए आप थोड़ा तिरछा हो जाइए। इससे आपकी फोटो बेहतर आएगी।
सुबह के नाश्ते में खाएं ये चीजें, दिनभर रहेगी बॉडी में एनर्जी
हाथों को रखें बॉडी से दूर
हाथों को बॉडी से सटाने पर हाथ फैटी दिख सकते है और आपका शरीर बल्की नजर आने लगता है। फोटो खिंचाते समय हाथों को शरीर से दूर रखें। आप हाथों को हवा में, बालों पर या किसी चीज पर रख दें। इससे आपके हाथों का फैट नजर नहीं आएगा और आपकी फोटो भी परफेक्ट आएगी।
इसके अलावा भी आप कुछ पोज देकर अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। आप अपने पैरों को आगे बढ़ाकर पोज देकर फोटो खिंचवाए इससे आपकी फोटो बेहतर आएगी और आप बेहतर फोटो पाने के लिए सीढ़ियों पर फोटो को खिंचवा सकते है।