How To Get Rid Of Insects: आजकल जहां पर लाइट जल रही है उसके आस-पास कीट-पतंगे आकर मंडराने लगते है। ये ना सिर्फ बाहर लगी हुई लाइटों पर बल्कि शाम होते ही घर के अन्दर आकर लाइट के आसपास मंडराने लगते है। अगर लाइट को बंद भी कर दी जाए तो ये कीड़े वही चिपके रहते है जिससे काफी दिक्कत होती है। ऐसे में हम आपके लिए ऐसे तरीके लेकर आए है जिसे अपनाकर आप इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।
घर पर अचानक आए मेहमान तो झटपट बना लें ये पकवान, मेहमान हो जाएंगे खुश
How To Get Rid Of Insects
साबुन का पानी
साबुन और पानी को एक साथ मिलाकर उसे सीधे कीड़ों पर छिड़क दें। इससे या तो कीड़े भाग जाएंगे या मर जाएंगे।
कपूर
पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी कीड़ों को भगाने में मददगार साबित होता है। कपूर को जलाकर भी आप कीड़ों को भगा सकते हैं।
प्रदूषण से घर को बचाएं, लगाएं ये 5 पौधे, घर देखने में लगेगा बेहतर
दालचीनी और लौंग
यह दोनो भी कीड़ों को भगाने में कारगर साबित होते है। इन दोनों चीजों को घर के कोने में रख दे। इनकी गंध से कीड़े दूर भागेंगे।
नीम का तेल
यदि आपके घर में शाम के वक्त कीड़े आ जाते है तो आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर कीड़ों पर छिड़के जिससे कीड़े दूर भागेंगे।
चीनी और बेकिंग सोडा
जिस जगह पर कीड़े सबसे ज्यादा रहते है वहां चीनी और बेकिंग सोडा को एक समान मात्रा में मिलाकर कीड़ों के रास्ते पर रख दें। चीनी कीड़ों को आकर्षित करेगी, और बेकिंग सोडा उन्हें मार देगा।
इन फूड्स को करे डाइट में शामिल, कम करेंगे तनाव और चिंता