How to clean old carpet, 5 Carpet Cleaning Tips, Clean Dirty Carpet : घर में है गंदे और पुराने कालीन, इन तरीकों से चमकाएं गंदे कालीन को नए जैसा

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
How to clean old carpet

How to clean old carpet: सालभर फर्श पर या सीढ़ियों पर बिछे रहने के बाद कालीन पर धूल और मिट्टी जम जाती है। जिससे फर्श देखने पर पुराना और गंदा लगने लगता हैं। कालीन पर चाय, कॉफी या कोई और दाग लग जाने से छूटता नहीं है जो देखने में बेकार लगता है। आज हम आपको कालीन पर जमे दाग धब्बों को हटाने (How to clean old carpet) के लिए 5 आसान घरेलू टिप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने पुराने और गंदे कालीन बिल्कुल नए जैसा चमका सकते है। (How to clean old carpet)

Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी घटाने में मदद करेंगे ये प्रोटीन से भरपूर फूड्स

How to clean old carpet – 5 Tips

नींबू और सिरका

कारपेट को साफ करने के लिए आप नींबू और सफेद सिरके की मदद ले सकते हैं। नींबू में उपस्थित साइट्रिक एसिड दागों को हटाने में काफी मददगार होता है। आप नींबू को एक कपड़े में निचोड़कर दाग पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ देर बाद कारपेट को साफ पानी से धो लें। सफेद सिरका भी दाग को हटाने के साथ बदबू को दूर करता है। एक कपड़े में सफेद सिरका लगाकर दाग पर रगड़ें और फिर साफ पानी से धो दें।

डिटर्जेंट

एक बाल्टी में पानी लें और उसमें डिटर्जेंट को अच्छी तरह घोल लें। आप कोई भी माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस घोल को कालीन पर डालें और मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। ब्रश को गोल घुमाते रहें ताकि गंदगी अच्छी तरह से निकल जाए। ध्यान रहे कि ब्रश को जोर से रगड़ने पर कालीन के रेशे खराब हो सकते हैं।

Diwali Festival: भारत के अलावा इन देशों में भी मनाई जाती है दीवाली

वैक्यूम क्लीनर

कालीन पर जमी धूल और मिट्टी को साफ करने के लिए (How to clean old carpet) वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर की मजबूत सक्शन पावर कारपेट के गहरे रेशों में फंसी हुई धूल मिट्टी को आसानी से निकाल देती है। वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने से आपको कालीन को धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और कालीन की रंगत और बनावट बनी रहेगी।

अमोनिया स्प्रे

सबसे पहले एक कटोरा में थोड़ा सा अमोनिया लेकर उसमें पानी मिलाकर उसका घोल बना लें। ध्यान रहे कि घोल ज्यादा गाढ़ा न हो। फिर इस घोल को स्प्रे वाले बोतल में भरकर केवल दाग वाले ही हिस्से पर अमोनिया स्प्रे करें। ध्यान रखें कि अमोनिया केवल दाग वाले हिस्से पर ही पड़े, आसपास के हिस्से पर नहीं। स्प्रे करने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें। अमोनिया दाग को घोलने में मदद करेगा। कुछ टाइम बाद साफ कपड़े या ब्रश से दाग वाले हिस्से को पोंछे। ध्यान रखें कि कालीन को नुकसान न पहुंचें।

टेलकम पावडर

कारपेट को साफ करने के लिए (How to clean old carpet) दाग वाले हिस्से पर थोड़ी मात्रा में टेलकम पावडर छिड़के। ध्यान रखें कि पाउडर दाग को पूरी तरह से ढक ले। कुछ समय के लिए इसे छोड़ दें। 1 घंटे बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से पावडर को पूरी तरह से हटा दें। अगर दाग अभी भी है तो हल्के गर्म पानी से साफ कर सकते है।

Do Not Buy These Things on Dhanteras 2024: धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये चीजें

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading