Home Decor Tips: हर कोई चाहता है की हमारा घर साफ और सुंदर दिखे। जिस घर में साफ-सफाई रहती है उस घर में मां लक्ष्मी का भी वास होता है। इसलिए अपने घर को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए जिससे आप के घर में कोई आकर देखे तो उसे अच्छा लगे। अगर घर में चीजें इधर उधर फेंकी या फिर पड़ी रहती है तो वह देखने में अच्छा नहीं लगता। ऐसे में हम आपको Home Decor Tips में 2 आसान तरीके बताने वाले है जिनपर आप गौर नहीं करते। Home Decor Tips में 2 तरीकों को अपनाकर आप अपने घर में खुशहाली और रौनक ला सकते है।
इसे भी पढ़ें-
74 की उम्र में भी पीएम मोदी हैं इतने फिट, जानिए क्या है राज़
करना चाहते है Weight Loss, आज ही से डाइट में ले ये 4 ड्रिंक
Home Decor Tips
चीजों को करें व्यवस्थित
अक्सर ऐसा होता है की जब लोग घर में किसी चीज का उपयोग करते है तो उसे यूज करने के बाद कही भी इधर-उधर रख देते है जो की देखने में भी अच्छा नहीं लगता और अगर आपको दुबारा उस चीज की जरूरत पड़ती है तो मौके पर मिलता भी नही है ऐसे में आप उसे एक ऐसे स्थाई जगह पर दें जहां से आप दुबारा भी इस्तेमाल कर सके और देखने में भी अच्छा लगे, और कपड़ो को भी किसी स्टोरेज वाले बेड में या फिर आलमारी में रख दें ताकि घर और कमरे देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे।
घर को छोटे पेड़-पौधों से करे सजावट
यदि आप अपने घर को खूबसूरत दिखने के साथ-साथ एक हरियाली और ताजगी भी चाहते है तो आपको अपने घर में छोटे-छोटे पेड़-पौधों को अवश्य लगाना चाहिए जिससे आपके घर में हरियाली बनी रहेगी और साथ ही ताजी हवा और फ्रेशनेस भी रहेगी। घर में आप कही भी अच्छी जगह पर अलग-अलग पौधों को खरीदकर उसे गमले में रख दें। आप पौधों में स्नेक प्लांट, जेड जेड प्लांट, स्पाइडर प्लांट जैसे कई अन्य प्लांट्स को लाकर सजा सकते है।