Hero Xtreme 160R 4V एक 163.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 8500 आरपीएम पर 16.9 PS की शक्ति प्रदान करता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका दावा किया गया माइलेज 48.28 किमी/लीटर है। इस आर्टिकल मे Hero Xtreme 160R 4V l Price l Colours l Top Features l Specifications l के बारे मे जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Hero Xtreme 160R 4V Specifications
यह एक 4 स्ट्रोक , एयर –ऑइल कूलेड , 4 वैल्व द्वारा संचालित किया गया है इसकी इंजन 163.2 सीसी और मैक्स पावर 16.9 PS @ 8500 rpm और मैक्स टार्क 14.6 Nm @ 6500 rpm है व कूलिंग सिस्टम के लिए एयर & ऑइल कूलेड , स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट है फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन है स्पीड को बढ़ने के लिए 5 स्पीड गियर जोड़ा गया है इसकी माइलिज की बात करे तो कंपनी की दावा है फ्यूल कपैसिटी 12 लीटर और 1 लीटर फ्यूल मे 48.28 किमी प्रति लीटर देखने के लिए मिल जायेगा फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक दोंनो ही डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा ।
Hero Xtreme 160R 4V Top Features
इस बाइक मे बहुत ही शनदार फीचर्स देखने के लिए मिल रहा है जैसा की ABS डुअल चैनल , इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले डिजिटल , स्पीडोमीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , सीट टाइप , स्प्लीट , क्लाक डिजिटल , फ्यूल गैज डिजिटल , पास स्विच , रीडिंग मॉडेस डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
यह भी पढ़े –
Hero Glamour 125cc l Price l Colours l Features l Specifications l 82 हजार मे धांसू फीचर्स के मार्केट मे उपलब्ध है
Bajaj Pulsar NS125 l Specifications l Features l Price l Colours l बहुत धांसू लुक मे लॉन्च हुआ जाने कीमत ।
Hero Xtreme 160R 4V Colours
भारत मे हीरो Xtreme 160R मार्केट मे तीन ही कलर मे लॉन्च हुआ है जिसकी लुक उसके डिजाइन पर लुक को रखा गया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है जो स्टेल्थ ब्लैक , नीआन शूटिंग स्तर , केवलर ब्राउन , जैसे कलर के साथ लॉन्च हुआ है ।
Hero Xtreme 160R 4V Price
हीरो Xtreme की कीमत भारत मे शुरूआती कीमत Ex – शोरूम मे Rs 1,38,500 है RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) Rs 1,65,442 लाख देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 4,769 प्रति महीने आ सकता है ।