स्टार्टअप के लिए इन सरकारी योजनाओं से मिलेंगे 25 लाख तक का लोन

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Government Loan Scheme for Startups in India

Government Loan Scheme for Startups in India: किसी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आपके पास कुशल नेतृत्व और पर्याप्त धन की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे है। तो चिंता मत करिए, हम आपको 4 ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने धन की कमी को पूरा कर सकते है।

Government loan scheme for Startups

किसी भी तरह की लोन लेने से पहले आपको दो बातों का ध्यान रखना होता है। पहला है क्रेडिट हिस्ट्री. कर्जदाता उन्हीं स्टार्टअप्स को लोन देना पसंद करता है जो ऋण चुकाने में सक्षम हो। दूसरा है व्यवसाय का प्रकार. व्यवसाय का प्रकार और इससे जुड़े जोखिमों के आधार पर लोन स्वीकृत किया जा सकता है। अगर आपका स्टार्टअप लाभकारी है और भविष्य में ऋण चुकाने में सक्षम है तो ऋणदाता को लोन देने का विश्वास होगा। चलिए जानते है इन योजनाओं और पात्रता के बारे में।

इसे भी पढ़ें- 1 से 3 साल की FD पर कौन-सी बैंक देती है सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश से पहले जान लें FD कुछ बैंकों के FD Rates

1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को ₹10 लाख तक के लोन दिए जाते है। 2023-24 में इस योजना के तहत लगभग ₹5,32,358 करोड़ के लोन वितरित किए गए।

लोन के प्रकार 
शिशु: ₹50,000 तक
किशोर: ₹50,001 से ₹5 लाख तक
तरुण: ₹5 लाख से ₹10 लाख तक

2. स्टैंड अप इंडिया योजना

इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस योजना के तहत SC/ST और महिलाओं को ₹10 लाख ₹1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है। यह योजना केवल नई परियोजनाओं (ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स) के लिए लागू है।

कौन ले सकता है लोन?
18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
प्राइवेट लिमिटेड, LLP या साझेदारी फर्म
₹25 करोड़ से कम टर्नओवर वाली फर्म

3. क्रेडिट गारंटी फंड योजना (CGSS)

2016 में स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान के तहत शुरू हुई यह योजना मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को बिना गारंटी लोन प्रदान करती है।

पात्रता
DPIIT द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स
स्थिर राजस्व स्ट्रीम के साथ स्टार्टअप्स
कोई डिफॉल्टर या NPA न हो

4. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

यह योजना नए माइक्रो-उद्यमों की स्थापना और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

लोन सीमा
निर्माण क्षेत्र के लिए ₹25 लाख
सेवा क्षेत्र के लिए ₹10 लाख
पात्रता
18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
कम से कम 8वीं कक्षा पास
केवल नई परियोजनाओं पर लागू

अगर आपको नए स्टार्टअप की शुरुआत करनी है या मौजूदा स्टार्टअप के लिए फंड्स की जरूरत है, तो इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। सरकार की ये योजनाएं न केवल स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके विकास में सहायक भी है।

इसे भी पढ़ें- 4 तरीकों से घर बैठे कमाओ महीने के ₹30,000 रुपए

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading