GOAT Box Office Collection Day 1, Budget, review: विजय की इस फिल्म ने कमाए एक दिन में 43 करोड़ रुपए,

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
GOAT movie

GOAT – The Greatest of All Time मूवी पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है जिसके लिए दर्शकों को विजय के इस फिल्म के लिए काफी उत्सुकता थी। थलपति विजय की यह फिल्म पूरी दुनिया में अभी तक कितने करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है इस आर्टिकल में आगे जानने वाले है। वेंकट प्रभु तथा AGS entertainment द्वारा बनाई गई यह फिल्म पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

GOAT worldwide collection

चर्चा में रही विजय की GOAT मूवी ने दुनियाभर से 110 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि विजय की पिछली फिल्म लियो दुनियाभर से करीब 145 रुपए की कमाई की थी। हालांकि 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली विजय की यह दूसरी तमिल फिल्म है। GOAT मूवी ने भारत से कुल मिलाकर 43 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म ने तमिल वर्जन से 38 रुपए की कमाई की, और तेलुगु वर्जन से 3 करोड़ रुपए कमाए और हिंदी रिलीज से इस मूवी ने सिर्फ 1.7 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाया।

GOAT Budget and Reviews

अगर हम इस फिल्म के बजट के बारे में बात करे तो यह 400 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनी है जिसमे 200 करोड़ विजय की सैलरी भी है। GOAT अपनी धमाकेदार क्लाइमैक्स के साथ लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लिया है। यह एक एक्शन और साइंस फिक्शन मूवी है जो विजय के भरपूर एक्शन से भरी हुई है। जिसने भी इस फिल्म को अभी तक देखा है उसमे से किसी को ये फिल्म एवरेज फिल्म तो किसी को इस मूवी ने अपना दीवाना बना लिया है।

GOAT movie cast and shooting place

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हमे मुख्य निभाते हुए थलपति विजय तथा उनके साथ प्रभु देवा, मीनाक्षी चौधरी और प्रशांत जैसे अन्य कलाकार शामिल है। इस फिल्म की शूटिंग स्थानों में चेन्नई, थाईलैंड, हैदराबाद, श्रीलंका, पांडिचेरी, तिरुवनंतपुरम और रूस शामिल है।

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading