Family Movies: यदि आप अपने परिवार के साथ एक ऐसी मूवी खोज रहे है जिसे आप अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर फिल्म का पूरा मजा ले सके। ऐसे में हम आपके ऐसी 5 फिल्में लेकर आए है जिसे आप परिवार के साथ देखकर उस पल को यादगार बना सकते है। ये सभी फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। (Family Movies)
इसे भी पढ़ें-
इस हॉरर फिल्म को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे, ट्रेलर हुआ रिलीज
सैफ अली खान और जान्हवी को क्यों किया गया देवरा पार्ट-1 में शामिल, एनटीआर ने किया खुलासा
5 Family Movies List
‘Good Bye’ फिल्म
अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुड बाय’ एक पारिवारिक ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में दिखाया गया है की जब हमारी जिंदगी का कोई करीब इंसान अचानक कही चला जाता है तो कैसा फील होता है।
‘Pagglait’ फिल्म
सान्या मल्होत्रा की ‘Pagglait’ फिल्म भी एक पारिवारिक ड्रामा और कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म की कहानी में एक विधवा की होती है। इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
‘Hum Sath-Sath Hain’ फिल्म
1999 रिलीज हुई यह फिल्म परिवार के साथ देखने में बिल्कुल परफेक्ट है। यह एक रोमांस और Family Movies है। इसमें सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, करिश्मा कपूर, तब्बू और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका के रूप में शामिल है।
‘Dil Dhadakne Do’ फिल्म
यह फिल्म भी एक पारिवारिक और रोमांस वाली मूवी है। इसे आप परिवार के साथ नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते है। यह मूवी काफी इंटरेस्टिंग है।
‘Do Dooni Chaar’ फिल्म
यह फिल्म भी काफी इंटरेस्टिंग और शानदार है। इस मूवी को भी आप परिवार के साथ मजे के साथ देख सकते है। यह एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इसमें मिडिल क्लास स्कूल टीचर की कहानी है।