Countries that celebrate Diwali, Diwali 2024, Diwali Festival: भारत के अलावा इन देशों में भी मनाई जाती है दीवाली

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Countries that celebrate Diwali

List of countries that celebrate Diwali: हिंदुओं का सबसे मुख्य त्योहार दीवाली है जो भारत के हर कोने में मनाया जाता है। यह पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार है जिसमें प्रत्येक दिन का अपना अलग-अलग महत्व होता है। दीवाली में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। इस साल 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। (Countries that celebrate Diwali)

Do Not Buy These Things on Dhanteras 2024: धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये चीजें

Countries that celebrate Diwali

सिंगापुर, मलेशिया और अन्य देशों में भी मनाई जाती है दीवाली

क्या आपको पता है कि भारत में दीवाली मनाने के अलावा अन्य देशों में भी धूमधाम से दीवाली को मनाया जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि भारत के अलावा और किन-किन देशों में दीवाली को मनाया जाता है।

थाईलैंड

भारत के अलावा थाईलैंड में दीवाली को मनाया जाता है लेकिन यहां पर दीवाली को क्रियाेंध नाम से जाना जाता है। इस दिन थाईलैंड में केले की पत्तियों से दीपक बनाकर रात के समय पूरे शहर में जलाया जाता है और उसे जलाकर नदी में बहा दिया जाता है। (Countries that celebrate Diwali)

धनतेरस के दिन इन 5 चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है

श्रीलंका

भारत के अलावा श्रीलंका में भी दीवाली को तमिल हिंदुओं के समुदाय के लोगों द्वारा दीवाली को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जब श्रीराम जी ने रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे तब से श्रीलंका में भी दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाने लगा। इस दिन लोग मिट्टी का दिया जलाते है और एक दूसरे से मिलते है।

ब्रिटेन

भारत के अलावा ब्रिटेन में भी पटाखों को जलाकर धूमधाम से दीवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के नागरिक रहते है। भारतीयों के साथ-साथ अंग्रेज भी इस त्योहार को मनाते है।

रतन टाटा की 4 बातों को अपने जीवन में उतार लें, सफलता आपके कदम चूमेगी

नेपाल

भारत के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी दीवाली को पांच दिनों तक मनाया जाता है। दीवाली को नेपाल में ‘स्वान्ति’ कहा जाता है। इस दिन नेपाल के लोग जानवरों की पूजा करते है। नेपाली लोग इस दिन गाय, कुत्ता और कौवे की पूजा करते है।

मलेशिया और सिंगापुर

भारत के अलावा मलेशिया और सिंगापुर में दीवाली के त्योहार को मनाया जाता है। इस दिन यहां पर छुट्टी रहती है और कई तरह का आयोजन किया जाता है। (Countries that celebrate Diwali)

अमेरिका

अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक बड़ी संख्या में रहते है और वहां दीवाली के त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते है। अमेरिका में रहने वाले लोग भी दीवाली को मनाते है और वहां के राष्ट्रपति भी व्हाइट हाउस में दीवाली को सेलिब्रेट करते रहे है।

शरीर में दिखने वाले 6 संकेत से पता करें कहीं आप ज्यादा मात्रा में चीनी तो नहीं खा रहे, जान लें नुकसान

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading