टेंशन खत्म! अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज, UPI के लिए भी नहीं करना होगा नेटवर्क का इंतजार, जानें पूरी डिटेल्स

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
BSNL Launches Satellite Direct-To-Device Service

BSNL Launches Satellite Direct-To-Device Service: BSNL ने अपनी सेटेलाइट के जरिए डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च की है। इसकी मदद से कॉल, मैसेज और UPI सर्विसेज का इस्तेमाल बिना टेलीकॉम नेटवर्क के ही कर सकते है। ऐसा करने वाली यह भारत की पहली कंपनी बन गई है।

iPhone 18 Pro Max l Camera l Display l Battery l Chipset l Price l लाजब कैमरा फीचर्स और धांसू लुक के साथ लॉन्च हुआ 

टैरिफ में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद सरकारी कंपनी BSNL अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने X पर BSNL डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस अनाउंस की है। जो बिना किसी टेलीकॉम नेटवर्क वाले दूर दराज क्षेत्रों में कॉल, मैसेज और UPI पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है।

BSNL के अलावा एलन मस्क की स्टारलिंक और अमेजॉन की कुइपर जैसी दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी इस तरह के समाधानों पर काम कर रही है। चलिए अब जानते है कि BSNL की सेटेलाइट डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस क्या है और यह कैसे काम करती है। (BSNL Launches Satellite Direct-To-Device Service)

Motorola G14 l Camera l Display l Processor l Price l Battery l बहुत ही कम किमत मे धांसू लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ

BSNL Launches Satellite Direct-To-Device Service

सेटेलाइट डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस

DoT ने X के जरिए सर्विस की घोषणा करते हुए कहा है कि BSNL ने भारत की पहली डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस शुरू की है, जो बिना किसी रुकावट के भारत के दूरदराज इलाकों में पहुंचती है। इस सर्विस के लिए BSNL ने Viasat के साथ साझेदारी की है। यह अमेरिकी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। (BSNL Launches Satellite Direct-To-Device Service)

सैटेलाइट डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस के फायदे

सैटेलाइट डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस आने के बाद यूजर्स को टावर नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस सर्विस के जरिए आपको सैटेलाइट की मदद से सुविधा उपलब्ध होगी। आप इस सर्विस के जरिए किसी ऐसे इलाके में जहां पर नेटवर्क नहीं पहुंचता है तो इस स्थिति में सर्विस की मदद से आप कॉल, मैसेज और UPI पेमेंट कर सकेंगे।

Oppo A5 Pro l Price l Processor l Display l Camera l Battery l धांसू लुक के साथ शानदार फीचर्स मे लॉन्च हुआ

सर्विस कब होगी लॉन्च

फिलहाल, सर्विस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि एक सामान्य यूजर के लिए ये सर्विस महंगी हो सकती है। खराब मौसम में यह सर्विस बाधित हो सकती है। BSNL ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि, यह सर्विस इमरजेंसी में किसी से संपर्क करने या UPI से पेमेंट करने के लिए अलग-अलग जगहों पर उपयोगी हो सकती है।

एलन मस्क की भी भारत में सर्विस लॉन्च करने की तैयारी

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की स्टारलिंक ने भारत की सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़ी शर्तों को स्वीकार कर लिया जिसके बाद एलन मस्क भी भारत में अपनी सेटेलाइट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। साथ ही अमेजॉन की कुइपर भी इस सर्विस को भारत में लॉन्च करने की खबरें चल रही है। हालांकि दोनों ही कंपनियां कब तक सर्विस को लॉन्च करेंगी। इस बारे में कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Honor Magic 7 l Price l Display l Camera l Processor l Battery l बहुत जल्द लॉन्च हो रहा 150MP के साथ धांसू फीचर्स साथ जाने

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading