Box office: 13 सितंबर को हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और करीना कपूर खान द्वारा निर्मित यह फिल्म सिनेमाघरों में आते ही धड़ाम हो गई। करीना कपूर के 24 साल के करियर की यह सबसे कमजोर फिल्म निकली। करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ Box office पर आते ही धड़ाम से गिर गई। साल 2000 में करीना कपूर ने रिफ्यूजी फिल्म से डेब्यू किया था जो जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी थी इस फिल्म करीना कपूर के साथ अभिषेक बच्चन भी थे, इस फिल्म की ओपनिंग डे से भी कम की कमाई की।
इसे भी पढ़ें –
शाहरुख और रणबीर की इन फिल्मों में होगा टकराव, जानिए पिछली बार किसने दी थी धोबी पछाड़
Ronny The Ruler: ऐसी धमाकेदार मूवी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी
‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म की कहानी
‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस के किरदार में शामिल है। वह अपने बच्चे को को चुकी है और बकिंघमशायर एक बच्चे के मर्डर के केस की जांच कर रही है।
The Buckingham Murders 1st Day Box office collection
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की देश भर में पहले दिन का Box office कलेक्शन सिर्फ 1.15 करोड़ ही रहा जो 13 सितंबर 2024 को रिलीज हुआ था। करीना कपूर की ये मूवी रिफ्यूजी से भी आगे नहीं निकल पाई जो अपने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। हर शो में दर्शकों की संख्या सिर्फ 10% ही रही.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म की बजट
‘द बकिंघम मर्डर्स’ का बजट 40 करोड़ रुपए है और इसके पहले दिन की कमाई को देखकर यही लग रहा है की करीना कपूर की यह फिल्म हिट होने से रही। जबकि करीना कपूर की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ का बजट 15 करोड़ था और इसने अपने पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई की थी पर करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म सिर्फ 1.15 करोड़ की कमाई ही कर पाया।