Box Office: सिनेमाघरों में हर साल किसी एक्टर की कोई न कोई फिल्म सुपरहिट जरूर होती है और वो फिल्म अच्छी खासी कमाई भी करती है लेकिन कुछ ही फिल्में ऐसी भी होती है जो अपने रिलीज के पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं। आज हम आपको ऐसे ही उन एक्टर्स के फिल्मों के बारे में बताने वाले है जिनकी फिल्मों ने अपने पहले ही दिन के रिलीज पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है चलिए जानते है कौन से है वो एक्टर्स?
4 ऐसी धमाकेदार फिल्में-सीरीज जो दे रही डिजिटल प्लेटफार्म पर दस्तक, देखना ना भूलें
Box Office पर पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्में
प्रभास
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ के सुपरस्टार प्रभास का है। प्रभास के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। प्रभास की 4 फिल्मों ने पहले ही दिन Box Office पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिनमें बाहुबली 2, साहो, आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी फिल्में शामिल है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की भारत के साथ विदेशों में भी उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। इनकी फिल्मों को भी देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है।
2024 के आखिरी तीन महीनो में रिलीज होगी ये 10 फिल्में, एंटरटेनमेंट से होगा भरपूर
जूनियर एनटीआर
आरआरआर की सक्सेस के बाद हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट को देखने के फैंस काफी एक्साइटेड थे। जूनियर एनटीआर की इन्ही दो फिल्मों आरआरआर और देवरा ने पहले ही दिन Box Office पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।
थलपति विजय
इस लिस्ट में सुपरस्टार विजय का नाम भी शामिल है। आपको बताते चले कि विजय जल्द ही अभिनय की दुनिया को छोड़कर राजनीति में अपना कदम रखने वाले है। विजय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। जिनमे लियो और द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम विजय की इन दोनो ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की है।
रियल क्राइम पर बनी 5 फिल्मों को देखना ना भूलें, आज ही देखें ओटीटी पर इन फिल्मों को