BMW G-310 RR Price in India : यह भारत मे एक पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक है जिसकी कीमत लगभग 2.85 से 3 लाख के आस पास है इसमे 312cc इंजन, 34PS पावर , चार राइड मोडर्स और ड्यूल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाएगा साथ ही इसमे काँस्मिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू जैसे कलर भी देखने के लिए मिल जाएगा तो चलिए आइए इस पोस्ट मे BMW G-310 RR Price In India , Specs india , User Reviews , Colour Options, Features की फूल जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे –
BMW G-310 RR Price in India
इस स्पोर्ट्स बाइक के स्टैन्डर्ड वेरिएन्टस एक्स शोरूम कीमत करीब 2,85,000 है और style स्पोर्ट्स वेरिएन्टस की कीमत लगभग 2,99,000 एक्स शोरूम है इसकी बाइक की नए कलर एडीशंस के बावजूद कीमत मे कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन कंपनी ने EMIs / विनत – विकल्प उपलब्ध भी कराए है ताकि खरीदी आसान हो सके l
BMW G-310 RR Specs India
इस स्पोर्ट्स बाइक मे आपको 312.12 cc सिंगल सिलेंडर , लिक्विड – कुल्ड का सपोर्ट किया गया है और इसमे पावर ~34 Ps , टार्क 27.3 Nm ऊर्जा पैदा करती है l इस स्पोर्ट्स बाइक की कुल वजन लगभग 174 kg है और फ्यूल टैंक कैपसीटी ~11 लीटर तक देखने के लिए मिल जाएगा इस बाइक मे सीट की हाइट 811mm है l
BMW G-310 RR User Reviews
इस स्पोर्ट्स बाइक मे आपको डिजाइन और ब्रांड वैल्यू की तारीफ – BMW बैज + फ़ेयरिंग व ग्राफिक्स पसंद किए गए है जो हैडलिंग और राइडिंग पोसचर स्पोर्टी लेकिन ज्यादा खिचाव नहीं करता है साथ ही शहर या हाइवे पर पर संतुलित अनुभव भी करता है l यह बाइक राइड मोड़स के स्विच करने पर भी ABS व्यवहार मे भी बदलाव दिखता है इस बाइक मे LED लाइटिंग यूनिट्स और फूल डिजिटल ड्राइविनफॉर्मेस की तारीफ हुई है लेकिन कुछ ने कहा की छोटी राइड्स मे सीट व फुट पैग जगह कम महसूस होती है l
BMW G- 310 RR Colour option
इस बाइक मे आपको बहुत ही जबर दस्त कलर ऑप्शन मिलने वाला है इसमे कलर Cousmic बलैक 2 जो गहरा ब्लैक बेस , व्हाइट With M Sport Graphic – सफेद बाड़ी + स्पोर्टी ग्राफिक्स , Racking Blue Metallic – ब्लू बेस + रेड / व्हाइट / ब्लैक एक्सेट्स , ब्लैक स्टॉर्म मटैलिक ( या Black शेड्स ) जैसे विकल्प भी देखने के लिए मिल जाएगा इस बाइक मे आपको ग्राफिक्स व कलर पैटर्स वेरिएन्टस – स्पेसिफिक बदलाव जैसे स्टाइल सपोर्ट एडीशन मे अलग स्टालिश भी देखने के लिए मिल जाएगा l
BMW G-310 RR Featurtes
इस बाइक मे बहुत ही तगड़ा फीचर्स देखने के लिए मिल जाएगा साथ ही इसमे चार मोड ट्रैक, Sport , Urban और Rain – हर मोड मे पावर और ABS व्यवहार अलग होता है इसमे बाइक मे ट्रैक / सोर्ट्स मोड मे अधिक पावर (~ 34 PS ) देखने के लिए मिल जाएगा Rain/Urben मोड मे पावर को निम्न कर दिया जाता है l ( ~25-26 PS ) ताकि नियंत्रण और अधिक सुरक्षा भी देखने के लिए मिल जाएगा Ride -by – WIre सिस्टम है जिससे मोड़स के अनुसार थांटल रिस्पांस चिकना और नियंत्रित हो जाता है खास बात ये है इसमे डिजिटल डिस्प्ले ( TFT / डिजिटल कंसोल ) स्क्रीन भी बदलाव दिखाती है l
इसे भी पढे - Husqvarna Svartpillen 401 Price in India , Specs India , User Reviews , Launch Date India , Color Options
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त किया गया है l इसमें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के साथ बदलाव किया जा सकता है l कृपया लेने से पहले एक बार नजदीकी एक्स शोरूम और डीलरशिप से संपर्क जरूर करें l