Big Show Net Worth: 31 करोड़ के आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों का है बेहतरीन कलेक्शन, नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Big Show Net Worth

Big Show Net Worth: भारी भरकम शरीर के साथ WWE के रेसलर बिग शो आज भी WWE का एक हिस्सा है। 51 साल की उम्र में भी बिग शो WWE के सबसे फेमस रेसलर में से एक है और आज भी WWE में दिखाई देते है। WWE में लोग उन्हें बिग शो के नाम से जानते है लेकिन उनका रियल नाम पॉल डोनाल्ड वाइट है।

उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर शख्स, जानें कितनी है नेट वर्थ

Big Show Biography

बिग शो का जन्म 8 फरवरी 1972 को एकेन साउथ कैरोलिना में हुआ था। बिग शो एक्रोमेगाली से पीड़ित है जिसके कारण उनका शरीर भारी भरकम है। बिग शो का वजन करीब 215 किलो के आसपास है। उनके जूते का नंबर 22 आता है। 51 साल के होने के बाद भी बिग शो WWE के मैच में हिस्सा ले रहे हैं।

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति, नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे

Big Show Net Worth

बिग शो के कमाई रेसलिंग से तो होती ही है, साथ ही ये फिल्मों में काम करके और ब्रांड एंडोर्समेंट के काफी पैसे कमाते है। बिग शो के पास मियामी में एक और घर है इनका दूसरा घर पहले घर की तुलना में काफी बड़ा है। 9589 वर्ग फीट की जगह में फैला हुए एस्टेट की कीमत लगभग 3.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 31 करोड़ रुपए है। बिग शो के लक्जरी कारों के शानदार कलेक्शन में कैडिलैक एस्केलेड, युकोन डेनाली और शेवरले सबअर्बन जैसी कारें शामिल है।

यदि हम 2024 तक बिग शो के टोटल नेटवर्थ की बात करें तो बिग शो की कुल संपत्ति लगभग $16 मिलियन डॉलर यानी लगभग ₹134 करोड़ रुपए है। (Big Show Net Worth)

दुबई के सबसे अमीर भारतीय कौन है? नेट वर्थ जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading