भारत में Audi Q5 Bold Edition की धमाकेदार एंट्री, कीमत जानकार हैरान

By Vishal Vishwakaram

Updated on:

Follow Us
Audi Q5 Bold Edition

Audi Q5 Bold Edition को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी शुरुआती कीमत 72.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Audi ने अपनी Q7 Bold Edition और Q3 बोल्ड Edition के बाद अब Q5 Bold Edition को लॉन्च किया है। आपको पता है Audi Q7 Bold Edition को भारतीय बाजार में 97.84 लाख मे लॉन्च किया गया था। और Audi Q3 बोल्ड Edition को भारतीय बाजार मे 54.65-55.71 लाख मे लॉन्च किया गया था।

Q5 बोल्ड Edition को आरामदायक बनाया गया है। इस कार मे आपको डैम्पर कंट्रोल के साथ सस्पेंशन सिस्टम के साथ – साथ LED लैम्प और 19-इंच के Audi स्पोर्ट व्हील और 6 ड्राइव मोड और टेललाइटस मिल जाते है।

इसे भी पढ़ें:

Hyundai ने मार्केट मे फिर से तभाई मचाने आ गया नया 3 SUV Electric के साथ

100 किमी की रफ्तार से चलाने वाली Electric Scooter लॉन्च हो रही जाने फीचर्स

565Km दौड़ेगी नई इलेक्टिक Mercedes Benz कार भारत मे कब होगी लॉन्च जाने

Audi Q5 Bold Edition के फीचर्स:

Audi Q5 Bold Edition मे आपको बिना चाभी के एंट्री, 3D इफ़ेक्ट्स के साथ B&O प्रीमियम साउन्ड सिस्टम, जेस्चर-कंट्रोल इलेक्ट्रिक बूट लिड, पैनरोमिक सनरूफ़, 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रन्ट सीट्स, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस और ऑडी स्मार्टफोने इंटरफेस जैसे कई फीचर्स आपको ऑडी की इस नई कार मे देखने को मिलेगा।

Audi Q5 Bold Edition में कलर और लुक

Audi Q5 Bold Edition में विंडो सराउंड, रुफ रेल पर हाई-ग्लास ब्लैक इक्स्टेन्ट, ग्रिल , ऑडी एम्ब्लम और एक्सटिरीअर मिरर देखने को मिलता है। SUV का लुक दमदार बनाने के लिए एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज है। एसयूवी मे अगर हम कलर की बात करे तो इसमे आपको मिथोस ब्लैक, मैनहट्टन ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और नवारा ब्लू कलर देखने को मिलता है।

पर्सनलाइजेसन :

Audi Q5 Bold Edition मे सुरक्षा की बात करे तो इसमे सुरक्षा के लिए आठ एयरबैग शामिल है। एसयूवी मे आपको पियानो ब्लैक इनले के साथ एटलस बेज और ओकापी ब्राउन लेदारलेट अपहोलस्टरी भी शामिल है।

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading