Bajaj Pulsar NS200 एक 199.5 सीसी एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 9750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पावर उत्पन्न करता है। इसमें 12 लीटर का ईंधन टैंक है और इसका दावा किया गया माइलेज 40.36 किमी/लीटर है। इस पोस्ट मे Bajaj Pulsar NS200 l Price l Colors l Features l Specifications l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Bajaj Pulsar NS200 Specifications
यह एक लिक्विड कूलेड , ट्रिपल स्पार्क , 4- वैल्व FI DTS-i और 199.5 सीसी द्वारा संचालित किया गया है इसकी मैक्स पावर 24.5 PS @ 9750 rpm और मैक्स टार्क 18.74 Nm @ 8000rpm ऊर्जा उत्पन करती है कूलिंग के लिए लिक्विड कूलेड का यूज किया जाता है स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट और फ्यूल इन्जेक्शन साथ ही फ्यूल कपैसिटी 12 लीटर ऑप्शन दिया गया है स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड गियर को जोड़ा गया है फ्रन्ट और रियर ब्रेक दोनों मे ही डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा ।
Bajaj Pulsar NS200 Features
इसमे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जो ABS डुअल चैनल, इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले डिजिटल , ब्लूटूथ कानेक्टिविटी ब्लूटूथ , स्पीडो मीटर डिजिटल ,टेचों मीटर डिजिटल , ओड़ोमीटर डिजिटल , सीट टाइप स्प्लीट , डिस्प्ले , फ्यूल गैज जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
इसे भी पढ़े –
Heritage Spirit Scrambler l Price l Colour l Specifications l 125 cc के साथ धांसू लुक के साथ लॉन्च होने जा रहा है ।
Honda CB 1000R l Price l Spcifications l Colors l न्यू लुक के साथ जबर दस्त फीचर्स देखने के लिए मिल रहा है ।
Bajaj Pulsar NS200 Colors
प्लसर भारत मे चार कलर मे लॉन्च हुआ है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है इसमे कलर मटैलिक पर्ल व्हाइट , ग्लॉसी एबनी ब्लैक Colours ,काक्टैल वाइन रेड – व्हाइट , प्यूटर ग्रे – ब्लू Colours जैसे ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा
Bajaj Pulsar NS200 Price
बजाज प्लसर की कीमत भारत मे ex- शोरूम मे शुरूआती कीमत Rs 1,58,976 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसमे इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर ऑन रोड कीमत in ( दिल्ली ) Rs 1,87,426 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा फास्ट EMI Rs 5,411 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा ।