Amit Kataria IAS Salary: भारत देश में टीना डाबी, आईपीएस अमित लोढ़ा सहित कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी सुर्खियों में रहते है। इन सब के बीच 1 रूपए प्रतिमाह की सैलरी लेने वाले आईएएस ऑफिसर अमित कटारिया का नाम देश के सबसे अमीर अफसरों में इनका नाम शुमार है। उनकी इसी खासियत की वजह से वे चर्चा में बने हुए हैं।
प्रदूषण से घर को बचाएं, लगाएं ये 5 पौधे, घर देखने में लगेगा बेहतर
आईएएस अमित कटारिया की फैमिली और शिक्षा
अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा महीने के लाखों रुपए कमाती हैं। वे एक कमर्शियल पायलट है। अमित कटारिया ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली से पूरी की और साल 2003 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की थी। उनकी UPSC में 18वीं रैंक आई। वे IIT दिल्ली के छात्र भी रहें है जहां से उन्होंने B.Tech की डिग्री हासिल की।
इस वजह से आईएएस अमित कटारिया चर्चा में आए
बस्तर में कलेक्टर रहते हुए अमित कटारिया साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते समय अमित कटारिया ने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था, जो सरकारी प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इसके बाद अमित कटारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
इन फूड्स को करे डाइट में शामिल, कम करेंगे तनाव और चिंता
Amit Kataria IAS Salary
अमित कटारिया की नेट वर्थ
अमित कटारिया बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनके परिवार का कंस्ट्रक्शन का कारोबार और रियल एस्टेट का बिजनेस है। आईएएस अमित कटारिया देश के टॉप 10 सबसे अमीर आईएएस अधिकारी में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 8 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
साल 2021 में उनकी पोस्ट पर सैलरी 56000 रुपए बेसिक-पे और अन्य भत्तों (DA/DR) को मिलाकर 1.40 लाख रुपए (Amit Kataria IAS Salary) से अधिक थी। लाखों की सैलरी होने के बावजूद उनकी चर्चा वेतन के तौर पर महज 1 रुपए (Amit Kataria IAS Salary) लेने को लेकर साथ ही पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आंखों पर काला चश्मा लगाने की बात पर उनकी चर्चा होती रहती है।
5 तरीके जिससे कीड़े भागेंगे दूर, लाइट जलाने पर भी नहीं दिखेंगे कीड़े, अपनाएं ये तरीका