Acer Swift Neo: 14 इंच OLED स्क्रीन और Intel Core Ultra 5 के साथ 8.5 घंटे बैटरी चलने वाली

By vishal Vishwakrma

Published on:

Follow Us
Acer Swift Neo

Acer Swift Neo : अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने के लिए सोच रहे है तो आज आपके लिए Acer Swift Neo आप के लिए बेहतर ऑप्शन होने वाला है Acer कंपनी ने भारत मे अपना नया Ai – पावर्ड प्रीमियम लैपटॉप को भी लॉन्च किया गया है जो की खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइलिश , और फास्ट परफॉर्मेस वाले लैपटॉप की तलाश मे है l यह लैपटॉप खास तौर पर प्रोफेशनल्स , स्टूडेंट्स और कंटेन्ट क्रिएटर्स के लिए यूज होने वाला है तो चलिए आइए इस पोस्ट मे पूरी जानकारी पढ़ते है –

Acer Swift Neo डिस्प्ले

इस लैपटॉप मे डिस्प्ले की बात हो तो इसमे 14 इंच का OLED डिस्प्ले जिसमे आप को शानदार कलर और ब्राइटनेस भी देखने के लिए मिल जायेगा खास बात ये है की इसमे WUXGA रिजोल्यूशन और 100% sRGB कलर एक्यूरेसी , ग्राफिक्स या विडिओ एडिटिंग करने के लिए एकदम शानदार होने वाला है साथ ही इस लैपटॉप मे 92% NTSC कलर एक्यूरेसी के साथ , हर कंटेन्ट भी देखने के लिए मिल जायेगा एक शानदार एक्सपिरियन्स भी बन है l

Acer Swift Neo प्रोसेसर

अगर बात करते है इसके परफॉर्मेस की तो इस लैपटॉप मे Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है इस लैपटॉप मे आपको तेज और स्मूद चलते हुए देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही इसमे Intel Arc Graphics है जो मल्टीटास्किँग और गेमिंग के लिए बेहतरीन भी देखने के लिए मिल जायेगा इसके आलवा इसमे 32GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक PCle Gen 4 SSD स्टोरेज भी मिल जायेगा l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Acer Swift Neo की Ai फीचर्स

इस लैपटॉप मे Ai फीचर्स बहुत ही शानदार देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की Intel Ai Boost दिया गया है और विडिओ कॉलिंग को और भी बेहतरीन बनाता है और साथ ही Enhanced Privacy Tools भी है , जो अपकी प्राइवेसी को लेकर बेहद सुरक्षित देखने के लिए मिल जायेगा और साथ ही Co- pilot ready लैपटॉप है , जो स्मार्ट टास्क को असानी से हैंडल करते देखने के लिए मिल जायेगा l

इस लैपटॉप मे डायमंड -cut Touchpad , One – Hand Open Hinge के साथ Fingerprint स्कैनर जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल जायेगा जो की इस लैपटॉप को और भी स्मार्ट बनाता है और अगर आप विडिओ कॉलिंग करते है तो इसमे 1080p Full HD webcam भी देखनें के लिए मिल जायेगा जिससे आप अपकी विडिओ कॉल्स और भी क्लियर देखने के लिए मिल जायेगा l

Acer Swift Neo बैटरी

अब अगर बात करे इसकी बैटरी की तो इसमे यह 8.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने के लिए मिल जायेगा जिससे आप को बार – बार चार्ज करने की टेंशन नहीं होगा और कॉफी लम्बे टाइम तक आप अपना वर्क कर सकते है इसके अलावा इसमे , Wi- Fi 6 , ब्लूटूथ 5.2 और डुअल USB- C पॉर्ट्स जैसे कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा l

Acer Swift Neo कीमत

Acre Swift Neo की कीमत बात करे तो इसका कीमत 61,990 रुपये से शुरू देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही इसमे 512GB स्टोरेज वेरीएंट है और अधिक स्टोरेज के लिए 1TB स्टोरेज वेरीएंट की कीमत ₹ 1,04,999 रुपये है इस लैपटॉप का कलर रोज गोल्ड कलर मे देखने के लिए मिल जायेगा इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ड पर बहुत ही असानी से मिल जायेगा साथ ही बैंक ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते है l

इसे भी पढ़े - iPhone 16 पर बम्पर डिस्काउंट , अब मात्र ₹ 66,990 मे पाए जबर दस्त स्मार्टफोन

DISCLAIMAR
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपयोग किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गईं जानकारी विश्वसनीय , सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त हैं l किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए हमें nihalnews241@gamil.com पर सम्पर्क करें l

vishal Vishwakrma

I am the founder of nihalnews24 a dynamic news platform that delivers the latested news in auto tech, entertainment and more I have built Nihalnews24 as trusted news source and information for a diverse audience

Leave a Comment