Herley Davidson X440 l Price l Specifications l Features l Colors l बुलेट के जैसा 440 सीसी का तगड़ा माइलेज बाइक मार्केट दिखाई दे रहा जाने कीमत ?

By Vishal Vishwakaram

Published on:

Follow Us
Herley Davidson X440

Herley Davidson X440 एक 440 सीसी एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 27.37 पीएस @ 6000 आरपीएम की पावर उत्पन्न करता है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और कंपनी के अनुसार यह बाइक 35 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इस आर्टिकल मे Herley Davidson X440 l Price l Specifications l Features l Colors l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –

Herley Davidson X440 Specifications

इसमे बहुत ही तगड़ा इंजन को यूज किया गया है इसमे इंजन सिंगल सिलिन्डर , एयर -ऑइल कूलेड इंजन और 440 सीसी द्वारा संचलित किया गया है इसमे इंजन की मैक्स पावर 27.37 PS @ 6000 rpm और मैक्स टार्क शक्ति 38 Nm @ 4000 rpm ऊर्जा उत्पन करती है इंजन को कूलिंग के लिए एयर & ऑइल कूलेड का यूज किया गया गई

स्टार्ट करने करने के लिए सेल्फ स्टार्ट दिया गया है फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड गियर को जोड़ा गया है इसमे फ्यूल कपैसिटी 13.31 लीटर और कंपनी की दावा है की एक लीटर फ्यूल मे 35 किलो मीटर तक तय कर सकती है इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक दोनों मे ही डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा

इसे भी पढे - Honda SP125 मात्र 1 लाख तक के सबसे धांसू लुक और तगड़ा फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है जाने कीमत ?

Herley Davidson X440 Features

इस मे बहुत ही धांसू फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा इसमे फीचर्स ABS डुअल चैनल ,स्वीटचबले ABS मोबाईल Connectivity , ब्लूटूथ Wi Fi , नेवीगेशन , Service Due इन्डकैटर ,LED Tail Light , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , Calls & मेस्सगिंग , नेवीगेशन असिस्ट , इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले डिजिटल , ब्लूटूथ कानेक्टिविटी ,Call/SMS अलर्ट , USB चार्जिंग पोर्ट , म्यूजिक कंट्रोल , सीट टाइप स्प्लीट ,क्लाक ,इन्टरनेट कानेक्टिविटी ,पास स्विच , इंजन कील स्विच , डिस्प्ले 3.5 इंच TFT जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा

Herley Davidson X440 Colors

हार्ले डेविडसन X440 मे बहुत ही तगड़ा कलर के साथ मार्केट मे पेश किया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आता है इसमे कलर मटैलिक डार्क स्लिवर , मैट ब्लैक , Baja ऑरेंज ,गोल्डफिश स्लिवर , मटैलिक थिक रेड ,Mustrad ,मस्टर्ड डेनिम जैसे कलर के साथ मार्केट मे लॉन्च हुआ है

इसे भी पढ़े - Yamaha Tenere 700 लड़को के लिए बहुत ही धांसू लुक वाली बाइके मार्केट मे पहली बार लॉन्च हुआ कम कीमतों पर
Herley Davidson X440 Price

हार्ले डेविडसन X440 की कीमत मार्केट मे Ex -शोरूम मे Rs 2,39,500 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इसमे को खरीदने के लिए RTO + Insurance को मिलाकर रोड ऑन कीमत (इन दिल्ली ) Rs 2,80,256 रुपये तक खरीद सकते है इसकी फास्ट EMI Rs 7,674 प्रति महिना भरना पड़ेगा l

नोट – अधिक जानकारी के लिए नजदीकी Ex – शोरूम मे संपर्क कर ले l

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading