Hero Passion Plus में 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर उत्पन्न करता है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और कंपनी द्वारा दावा किया गया माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस आर्टिकल मे Hero Passion Plus Price l Specifications l Features l Colours l की फूल जानकारी देने वाले है इसे अंत तक जरूर पढ़े –
Hero Passion Plus Specifications
इसमे बहुत ही पावर फूल इंजन को यूज किया गया है इसमे इंजन एयर कूलेड , 4-स्ट्रोक , 4-स्ट्रोक , सिंगल सिलिन्डर , OHC और 97.2 सीसी का इंजन द्वारा संचलित किया गया है इंजन की मैक्स पावर 8.02 PS @ 8000 rpm और मैक्स टार्क शक्ति 8.05 Nm @ 6000 rpm ऊर्जा उत्पन करती है इंजन को कूलिंग के लिए एयर कूलेड का यूज किया गया है और स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ स्टार्ट दिया गया है
फ्यूल को सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन और क्लच वेट Multi प्लेट है स्पीड को बढ़ने के लिए 4 स्पीड गियर को जोड़ा गया है इसमे फ्यूल टंक 11 लीटर साथ कंपनी की दावा है एक लीटर फ्यूल मे 70 किमी दूरी तक तय कर सकती है इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रीयर ब्रेक दोनों मे ही ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दिया गया है
इसे भी पढ़े – Benelli 302 S 300 सीसी के साथ धांसू लुक मे ले रहा जबर दस्त एंट्री जाने कीमत क्या हो सकता
Hero Passion Plus Features
इसमे फीचर्स बहुत ही जबर दस्त देखने के लिए मिल जायेगा इसमे फीचर्स स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर ऐनलॉग , ट्रिपमीटर ऐनलॉग , फ्यूल गैज , USB चार्जिंग पोर्ट , इन्स्ट्रमन्ट Console ऐनलॉग And डिजिटल , सीट टाइप सिंगल पास स्विच , इंजन कील स्विच जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा
इसे भी पढ़े – Yamaha R7 बहुत ही धांसू लुक मे शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त कीमत मे मार्केट मे लेगी एंट्री
Hero Passion Plus colours
इसमे कलर की बहुत ही शानदार देखने के मिल जायेगा जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा इसमे कलर ब्लैक ग्रे स्ट्राइप , स्पोर्ट्स Red , ब्लैक नेक्सस ब्लू , ब्लैक हेवी ग्रे जैसे कलर देखने के लिए मिल जायेगा
Hero Passion Plus Price
इस बाइक की कीमत Ex –शोरूम मे Rs 78,451 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इसमे RTO + insurance को मिलाकर रोड On कीमत in ( दिल्ली ) Rs 90 , 942 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 2,633 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा l
नोट – अधिक जानकारी के लिए नजदीकी Ex -शोरूम मे संपर्क करे –