फसल की बीमारियों का पता लगाने के लिए यह AI ऐप करेगा मदद, किसान सिर्फ फोटो खींच पता कर सकेंगे फसल की रोग और उपचार

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
E Nirog App For Farmers Crop Diseases

E Nirog App For Farmers Crop Diseases: किसानों को फसलों में लगने वाली बीमारियों का पता सही समय पर नहीं चल पाता और सही समय पर फसल का उपचार ना हो पाने पर फसल बर्बाद हो जाती है। किसानों के लिए फसलों की सुरक्षा हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रही है। जिसे देखते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने एक ऐप लॉन्च किया है। जिसकी मदद से किसान बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही फसलों की बीमारियों का पता आसानी से लगा सकते है और सही समय पर उपचार भी कर सकते है।

टेंशन खत्म! अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज, UPI के लिए भी नहीं करना होगा नेटवर्क का इंतजार, जानें पूरी डिटेल्स

E Nirog App For Farmers Crop Diseases

ई-निरोग ऐप करेगा मदद

गया के मानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार राय ने लोकल 18 को बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा ई-निरोग ऐप को डेवलप किया गया है। इस एप्लिकेशन की मदद से किसान फसल की पत्तियों के फोटो को अपलोड करके उस फसल की बीमारी और उसका निदान तुरंत पा सकेंगे। इसमें किसानों को उचित सलाह दिया जाता है कि इसमें किस तरह के दवा या कीटनाशी का छिड़काव करना है।

AI फसल की बीमारी पहचान करने में करेगा मदद

ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है जो पौधों की फोटो से बीमारी का पता लगाता है और उचित उपायों को सुझाता है। गया जिले के किसानों को भी इस ऐप के जरिए फायदा मिल रहा है और फसल की बीमारी का पता चल रहा है और AI की मदद से किसानों को फसल में लगे रोगों के निवारण के लिए भी संबंधित सलाह भी मिल रहा है। किसान अपने स्मार्टफोन की मदद से ही पत्तियों को स्कैन करके रोग का पता लगा सकते है और उसका उपचार भी कर सकते है।

उपयोग करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले किसानों को अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से ई-निरोग ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप 2: ऐप में रजिस्टर कर लॉगिन करें।

स्टेप 3: अब एक सूची खुलेगी जिसमें रोग वाले फसल का चयन करना होगा।

स्टेप 4: अब मोबाइल की मदद से पौधें की पत्ती को कैमरे से या गैलरी से अपलोड करे। जिसके बाद ऐप रोग की पहचान और उसके उपचार की रिपोर्ट स्क्रीन पर दर्ज करेगा।

iPhone 18 Pro Max l Camera l Display l Battery l Chipset l Price l लाजब कैमरा फीचर्स और धांसू लुक के साथ लॉन्च हुआ l

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading