Bajaj Pulsar NS125 l Specifications l Features l Price l Colours l बहुत धांसू लुक मे लॉन्च हुआ जाने कीमत ।

By Vishal Vishwakaram

Updated on:

Follow Us
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125 एक माइलेज बाइक है जो 2 वेरिएंट्स और 4 रंगों में उपलब्ध है। बजाज पल्सर NS125 को 124.45cc BS6 इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क विकसित करता है। इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक हैं, और यह दोनों पहियों के लिए संयोजित ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस पल्सर NS125 का वजन 144 किलोग्राम है और इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है। इस आर्टिकल मे Bajaj Pulsar NS125 l Specifications l Features l Price l Colours l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –

Bajaj Pulsar NS125 Specifications

इसमे बहुत ही तगड़ा इंजन देखने के लिए मिल जायेगा जो 124.45 सीसी का द्वारा संचालित किया गया है इसकी मैक्स पावर 11.8 bhp @ 8500 rpm और मैक्स टार्क 11 Nm @ 7000 rpm का ऊर्जा उत्पन करती है इसकी माइलिज 46.9 किमी / लीटर और माइलिज ओनर रिपॉर्टड 50 किमी / लीटर है साथ ही टॉप स्पीड 103 किमी /घंटा है स्पीड को बढने के लिए 5 स्पीड मैनुअल गियर जोड़ दिया गया है गियर Shifting पैटर्न 1 डाउन 4 Up है इसमे सिलिन्डर 1 बोरे 52 mm और स्ट्रोक 58.6mm है फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है फ्यूल कपैसिटी 12 लीटर व रिजर्व फ्यूल कपैसिटी 2.6 लीटर देखने के लिए मिल जायेगा

Bajaj Pulsar NS125 Features

बजाज प्लसर मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की ओड़ो मीटर डिजिटल , स्पीडो मीटर डिजिटल , फ्यूल गैज डिजिटल ,इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले सेमी – डिजिटल , टचो मीटर ऐनलॉग , स्टैन्ड अलार्म , ट्रिपमीटर डिजिटल , लो फ्यूल इन्डकैटर , टर्न सिंगल हैलजन बल्ब , पिल्यन सीट स्टेप सीट Additional फीचर्स स्प्लीट ग्रैब राइल्स जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।

यह भी पढ़े –

Raptee HV T30 Electric Bike l Price l Specifications l Top Features l Colours l Range l फास्ट चार्जिंग के साथ कम कीमत मे हुआ लॉन्च जाने कीमत

Triumph Tiger 800 l Price l Features & Specifications l Colours l बहुत ही अलग कलर के साथ मे मार्केट मे ले रही है एंट्री

Bajaj Pulsar NS125 Colours

बजाज प्लसर भारत मे चार कलर मे लॉन्च हुआ है जो हर किसी को भी बहुत ही बेहतरीन पसंद आ रहा है इसके लुक पर इसकी कलर को रखा गया है इसमे कलर बीच ब्लू , बर्न्ट रेड , प्यूटर ग्रे , Fiery ऑरेंज जैसे कलर के साथ लॉन्च हुआ है ।

Bajaj Pulsar NS125 Price

बजाज प्लसर NS125 की कीमत दो तरह से देखने के लिए मिल जायेगा NS स्टैन्डर्ड की कीमत ( Ex शोरूम ) Rs 1,04,556 है और दूसरा NS125 ब्लूटूथ की कीमत ( Ex – शोरूम ) मे Rs 1,06,003 है इसकी फास्ट EMI 3,587 प्रति महिना भरना होगा ।

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading