Thalapathy 69 Film: थलपति विजय फिल्मी करियर को छोड़कर पॉलिटिक्स में कदम रखने की तैयारी में है। फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो में विजय की हिट फिल्मों के सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे विजय का चेहरा नहीं दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें –
साउथ की इन 5 धमाकेदार फिल्मों को मिस न करें, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर है उपलब्ध
शाहरुख और रणबीर की इन फिल्मों में होगा टकराव, जानिए पिछली बार किसने दी थी धोबी पछाड़
‘Thalapathy 69’ होगी विजय की आखिरी फिल्म
साल 2025 के अक्टूबर महीने में रिलीज हो रही तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की ‘Thalapathy 69’ आखिरी फिल्म होने वाली है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देंगे।
विजय ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत ‘नालैया थीरपु’ जो 1992 में रिलीज की गई थी। विजय ने अब तक अपने करियर में 68 फिल्मों में काम कर चुके है जिसके बाद इनका आखिरी फिल्म यानी ‘Thalapathy 69’ इनकी 69वां फिल्म होगी। विजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्म दिए।
‘तमिलगा वेत्री कषगम’ पार्टी को किया लांच
इसी साल 2 फरवरी को विजय ने अपनी ‘तमिलगा वेत्री कषगम’ को लॉन्च करते हुए पार्टी लॉन्च इवेंट में कहा था की- वे तमिलनाडु के लोगों की सेवा करेंगे और साथ ही फिल्मों में भी काम करते रहेंगे, वे किसी और पार्टी को सपोर्ट नहीं करेंगे।
‘तमिलगा वेत्री कषगम’ का हिंदी में मतलब ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है।