Kanguva movie: तमिल भाषा में बनी सूर्या की kanguva movie का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाले है। बहुत ही जल्द सूर्या की इस फिल्म को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। Kanguva movie को निर्देशित शिवा के द्वारा किया गया हैं। यह फिल्म फैंटेसी और एक्शन पर बनी एक धमाकेदार मूवी है। Kanguva movie में सूर्या और बॉबी देओल जैसे बड़े कलाकार पर्दे पर मुख्य भूमिका के रूप में दमदार एक्शन के साथ नजर आने वाले है, और साथ ही दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका के रूप शामिल है। कंगुवा को स्टूडियो ग्रीन तथा यूवी क्रिएशंस के बैनर तले निर्मित किया है।
Kanguva movie story and release date
सूर्या की यह फिल्म 1700 से 2023 तक के 500 साल तक सफर करती है जिसमे एक योद्धा की कहानी होती है जिसे अपना अधूरा मिशन पूरा करना है। कंगुवा का रोल निभाते इस फिल्म में सूर्या नजर आने वाले है। 500 साल से अधिक की इस कहानी में सूर्या अलग अलग रूप में नजर आयेंगे।
सूर्या की कंगुवा फिल्म साल 2024 में दशहरा के मौके पर पूरी दुनिया भर में 10 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और भी कई अन्य भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2D, 3D और आईमैक्स में स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। तमिल भाषा में बनी यह फिल्म भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफार्म ने रिलीज से पहले ही इसके राइट्स को भारी रकम के साथ खरीद चुका है।