Motorola Razr 60 भारत मे कब तक लॉन्च होगा जानिए फीचर्स और डिजाइन के बारे मे फुल जानकारी

By vishal Vishwakrma

Updated on:

Follow Us
Motorola Razr 60

Motorola Razr 60 Price : मोटोरोला ने हाल ही मे अपने नए फ्लिप स्मार्ट फोन , Motorola Razr 60 की लॉन्च डेट की घोषणा की है l इस फोन को भारतीय मार्केट मे 28 मई को लॉन्च कर दिया जायेगा और इसे फ्लिपकार्ड पर उपलब्ध कर दिया जायेगा l मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन मे प्रीमियम फीचर्स दिए है जो यूजर्स को एक बेहतरीन स्मार्टफोन का अनुभव देखने के लिए मिल जायेगा l तो चलिए आइए Motorola Razr 60 की फुल जानकारी प्राप्त करते है l और इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े , शेयर भी करे

Motorola Razr 60 Launch Date कलर

Motorola Razr 60 Ultra

मोटोरोला कंपनी ने इस फोन को फ्लिपकार्ड के माइक्रो साइट पर लाइव कर दिया गया है जो भारतीय मार्केट मे 28 मई को दोपहर 12 बजे , लॉन्च कर दिया जायेगा जो कंपनी ने यह पुष्टि की है कि इस फोन को फ्लिपकार्ड , मोटोरोला की आधिकारी वेबसाईट और ऑफलाइन स्टोरेज पर देखने के लिए मिल जायेगा इस स्मार्ट फोन की कीमत लॉन्च के दिन ही सामने आएगी l इस फोन मे बहुत हइ जबर दस्त तीन कलर के साथ लॉन्च किया गया है इसमे Gibraltar Sea, Spring Bud और Lightest Sky l खास यूजर्स को बता करे है जिसमे यूजर्स को एक नई तरफ का एक्सपीरियंस मिल रहा है l

Motorola Razr 60 Display

इस फोन मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 3.63 इंच का QuickView pOLED LTPS पैनल दिया गया है हो 1056 x 1066 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही इसमे डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz का सपोर्ट देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन मे ब्राइटनेस 1700 निट्स तक देखने के मिल जायेगा l

Motorola Razr 60 प्रोसेसर

मोटोरोला राजर 60 मे अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमे गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर का सपोर्ट देखने के लिए मिल जायेगा जो 4nm प्रोसेसर पर आधारित है इसमे ऑक्टा – कोर CPU है , जिसमे 2x Cortex -A78 कोर 2.6GHz पर और 6x Cortex – A55 कोर 2GHz पर वर्क करता है इसमे ग्राफिक्स के लिए इसमे Mali-G615 MC2 GPU मिल जायेगा साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है जो सबसे तेज और स्मूथ बनती है l

Motorola Razr 60 कैमरा

Motorola Razr 60 Ultra

अगर इस फोन की कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा है जो f/1.7 अपचर्र और OIS के साथ आता है साथ ही 13MP का अल्ट्रा – वाइड कैमरा भी देखने के लिए जायेगा जो मैक्रो मोड का सपोर्ट दिया गया है इस फोन मे विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30fps तक की विडिओ रिकॉर्ड कर सकता है फ्रन्ट कैमरा मे 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है , जो f/2.4 अपचर्र पर काम करता है l

Motorola Razr 60 ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

Motorola Razr 60
Motorola Razr 60

इस फोन मे बहुत ही तगड़ा ऑपरेटिंग के लिए इसमे एंड्रॉयड 15 के आधारित लॉन्च किया गया है इसमे 3 साल के मेजर OS अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देखने के लिए मिल जायेगा l साथ ही इस फोन मे 4500mAh की बैटरी दी गई है जो दिन की बैकअप देती है इस स्मार्ट फोन को फास्ट चार्जिंग के लिए इसमे 30 वाट का TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15वाट का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने के लिए मिल जायेगा l

इसे भी पढ़े - Samsung Galaxy F06 हुआ लॉन्च  6GB RAM, 5000mAh बैटरी और Android 14 के साथ 

डिस्कलमेर – यह लेख विभिन्न तकनीकी स्त्रोतों और आधिकारिक स्पेसिफिकेशन के आधार पर लिखा गया है l इस फोन की उपलब्धता कीमत और फीचर्स समय के साथ बदल सकते है इस फोन को खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाईट या विक्रेता से सम्पर्क करे l

vishal Vishwakrma

I am the founder of nihalnews24 a dynamic news platform that delivers the latested news in auto tech, entertainment and more I have built Nihalnews24 as trusted news source and information for a diverse audience

Leave a Comment