Ajju 0008 Networth: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर व यूट्यूब हैं और यह यूट्यूब पर ट्रैवल से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं और यह जहां भी घूमने जाते हैं वहां के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर करते हैं आज के इस आर्टिकल के अंदर हम बात करने वाले हैं इन की संपत्ति कितनी है एवं Ajju 0008 की आय के क्या-क्या स्रोत हैं और इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि अज्जू 0008 कौन है तो चलिए जानते हैं अज्जू 0008 के बारे में बाते करेंगे इनकी उम्र मात्र 28 वर्ष है एवं इन्होंने अपनी इस उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है,
Ajju 0008 कौन है
अजय उर्फ अज्जू 0008 का जन्म 1994 में गुरुग्राम के घाटा गांव में हुआ था. इनका जन्म एक मिडिल क्लास (गरीब )परिवार में हुआ था, जिससे इन्हें बचपन से ही काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ा। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी अज्जू को बचपन से ही लंबी दूरी की यात्रा करने का शौक था. वे 2014 से लगातार ट्रेवल कर रहे हैं. अजय ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवाए हैं. अज्जू 0008 के नाम धनुषकोडी से गुरुग्राम तक लगातार 46 घंटे तक ड्राइव करने का रिकॉर्ड है.
Name | Ajju 0008 |
Real Name | Ajay Choudry |
Nick Name | Ajju |
D.O.B | 15 October 1995 |
Age | 28 Years (2023) |
Birth Place | Gurgaon, Haryana, India |
Education | Graduation (B.com) |
School | Amity International School Gurgaon, Haryana |
College | Hansraj College Delhi |
General | Mele |
Zodiac | Signs Aries |
Religion | Hindu |
Caste | Gurjar |
Nationality | India |
Profession | Youtuber, Vlogger, Social Media Influencer & Digital Creator |
Marriage Status | Unmarried |
Ajju 0008 Earning Sources
Ajju 0008 यूटूबर होने के साथ साथ यह सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर भी है। जिससे यह बड़ी बड़ी ब्रांड डील, स्पॉन्सर करते हुए काफी रूपये कमा लेते है। सोशल मीडिया पर मनोज देय को आज काफी लोग जानते भी है व यह लोगो के बीच काफी प्रचलित भी है जिससे बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोमोशन के लिए इनके पास आती है।
इंस्टाग्राम यूट्यूब के अलावा भी यह अन्य सोशल मीडिया पर यह हमेशा एक्टिव रहते है, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।
इसे भी पढ़े –
YouTuber Manoj Dey ka Networth जानकर आप के होश उड़ जायेंगे
क्या हार्दिक पंड्या और नताशा दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ
Ajju 0008 Networth
अज्जू 0008 की संपत्ति की बात की जाए उससे पहले हम उनकी आय के स्रोत आपको बता देते हैं पहले आपको यह बता देते हैं कि उनके मुख्य आय के स्रोत यूट्यूब हैं. जहां से इनका ज्यादातर पैसा आता है यूट्यूब पर यह ट्रैवलिंग व्लोग अपलोड करते हैं और आज की तारीख में अज्जू के यूट्यूब पर 8.7 लाख सब्सक्राइबर हैं
बता दे की 7 अगस्त 2012 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और इनको ट्रैवल करना बहुत ही पसंद था तो यह ट्रैवल किया करते थे परंतु उसे टाइम इनको पता नहीं था कि वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया जाए फिर उनकी गर्लफ्रेंड ने इन्हें सुझाव दिया कि आप घूमते तो हो ही क्यों ना घूमने का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला जाए
Ajju 0008 YouTube Account
इन के यूट्यूब चैनल पर 8.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल पर ट्रैवल से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं l और लोगों की सहायता करते है इनके इस चैनल लोगो का इनके प्रति खूब प्यार देखने को मिलता है।
फिर अज्जू ने ऐसा किया इनको उस वीडियो पर बहुत ही अच्छे व्यूज मिले वहीं से इन्होंने यूट्यूब जर्नी की शुरुआत की और आज यह यूट्यूब से बहुत अच्छा पैसा कमा लेते हैं और यूट्यूब पर अज्जू 0008 के नाम से बहुत ही फेमस है
अज्जू की युटुब इनकम की बात की जाए तो यूट्यूब से कितना कमाते हैं यह अभी तक इन्होंने कहीं पर शेयर नहीं किया है परंतु हम आपको इस लेख के माध्यम से लगभग यह जितना कमाते हैं उतना हम आपको बताने का प्रयास करेंगे तो पहले जान लेते हैं कि उनके इनकम स्रोत क्या-क्या है उसके बाद आपको अज्जू 0008 हर महीने कितना कमाते हैं वह आपको बताते हैं
अज्जू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह एक महीने में 12 नैनो कार खरीद सकते हैं इस हिसाब से अज्जू 0008 की कुल Networth 15-17 करोड रुपए के करीब आती है और अज्जू 0008 महीने के लगभग 10 से 15 लाख रुपएकमाते हैं इसी के साथ इनके इनकम स्रोत की बात की जाए तो यह यूट्यूब से भी पैसा कमाते हैं l